Ajmer Dargah: अजमेर दरगाह मामले में कांग्रेस ने एक ऐसा बड़ा खुलासा कर दिया है. जिसपर बीजेपी और पीएम मोदी बुरा फंसते नजर आ रहे हैं. राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर लीडर अशोक गहलोत ने ना के केवल अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर अपना बयान दिया है. बल्कि बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर ऐसी बात कही है जिसे सुनने के बाद शायद उनके पसीने छूट रहे होंगे. अशोक गहलोत के इस बयान पर ये भी कहा जाने लगा है कि आखिर बीजेपी और पीएम मोदी की तरफ से भ्रम क्यों फैलाया जा रहा है.
#Ajmerdhargah #Shivamandir #AshokGehlot #SyedNasruddinChishti #Hindusena #KhwajaMoinuddinChishti #ajmerdargah